Modi सरकार की आतंक और उनके आकाओं को आखिरी चेतावनी

“पाकिस्तान की जमीन से पनप रहे आतंकवाद और भारत की सीमाओं पर लगातार हो रही नापाक हरकतों के बीच, भारत सरकार ने अब बड़ा और निर्णायक फैसला ले लिया है। आतंकियों को अब अपराधी नहीं, दुश्मन सेना माना जाएगा और आतंकी वारदात को सीधा युद्ध छेड़ने की कार्रवाई समझा जाएगा। पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने यह नीति साफ कर दी है कि देश की सुरक्षा से अब कोई भी समझौता नहीं होगा।” देश की सुरक्षा नीति में बड़ा बदलाव करते हुए भारत सरकार ने आतंकवादी गतिविधियों को अब युद्ध की कार्रवाई (Act of War) मानने का फैसला किया है। सरकारी सूत्रों के अनुसार, अब अगर भारत की सरजमीं पर कोई आतंकी हमला होता है, तो उसे केवल आतंकी वारदात नहीं, बल्कि एक संप्रभु राष्ट्र पर हमले के तौर पर देखा जाएगा — और उसी के अनुरूप सैन्य प्रतिक्रिया दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 10, 2025, 18:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Modi सरकार की आतंक और उनके आकाओं को आखिरी चेतावनी #IndiaNews #भारतयुद्धपर #पीएममोदी #पाकिस्तानहमलाजम्मू #डोनाल्डट्रम्प #एसजयशंकर #पाकिस्तानजेटहमला #पाकिस्तानहमलावीडियो #भारतपाकिस्तानयुद्ध #भारतबनामपाकिस्तानयुद्ध #ऑपरेशनसिंदूर #SubahSamachar