Delhi School: सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी से पांचवीं तक नया मॉडल टाइम टेबल लागू, बच्चों का बैग भी होगा हल्का
Sarvodaya Vidyalaya Time Table 2025:दिल्ली के सर्वोदय विद्यालयों में पढ़ने वाले प्राथमिक कक्षा के छात्रों के समग्र विकास के लिए अलग-अलग कक्षाओं को लेकर मॉडल टाइम टेबल तैयार किया गया है। छात्र राइम, म्यूजिक और खेलों के माध्यम से पढ़ना-लिखना सीखेंगे। छात्रों के स्कूल बैग के बोझ को भी कम किया गया है। नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 से टाइम टेबल लागू करने के संबंध में शिक्षा निदेशालय की नर्सरी प्राइमरी शाखा ने दिशा-निर्देश जारी किए है। निदेशालय के अनुसार सर्वोदय विद्यालयों की जरूरतों को समझते हुए राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा-2023 के अनुसार टाइम टेबल में बदलाव किया गया है। नर्सरी से लेकर केजी कक्षा में पहला पीरियड सर्कल टाइम/वार्तालाप (वैकल्पिक दिनों पर संख्यात्मकता और साक्षरता), दूसरा पीरियड अवधारणा समय/पूर्व-संख्यात्मकता का होगा उसके बाद दस मिनट का स्नैक ब्रेक मिलेगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 09:25 IST
Delhi School: सर्वोदय विद्यालयों में नर्सरी से पांचवीं तक नया मॉडल टाइम टेबल लागू, बच्चों का बैग भी होगा हल्का #Education #National #DelhiSchool #SarvodayaSchool #SubahSamachar