Faridabad News: नवोदय विद्यालय मोठूका में मॉकड्रिल का आयोजन
फरीदाबाद। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मोठूका में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। मॉक ड्रिल का नेतृत्व चीफ वार्डन सिविल डिफेंस एवं आपदा प्रबंधन विषय विशेषज्ञ डॉ. एमपी सिंह ने किया। इस मॉकड्रिल में सिविल डिफेंस विभाग, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, रेडक्रॉस, अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज व सीएचसी करौली की मेडिकल टीम मौजूद रही। वहीं, एनसीसी एनएसएस स्काउट एवं गाईड, एसपीसी की क्यूआरटी टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर उप-प्राचार्य सतीश कुमार, सीएचसी कौराली से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजेश भारद्वाज, चीफ ऑफिसर उमेश राव, इंचार्ज एसपीसी बालक श्रीनिवास पाल, इंचार्ज एसपीसी बालिका नर्वदा सागर, एनएसएस इंचार्ज चेतराम मीणा, स्काउट इंचार्ज गंगाधर, संजेश पवार, अनूप कुमार यादव, श्रवण कुमार मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:14 IST
Faridabad News: नवोदय विद्यालय मोठूका में मॉकड्रिल का आयोजन #MockDrillOrganizedInNavodayaVidyalayaMothuka #SubahSamachar