Chandigarh: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में बम की खबर से मची अफरा-तफरी, मॉक ड्रिल में बंद किए पांच गेट

चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बम की खबर से अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद पता चला कि यह प्रशासन की ओर से करवाई गई मॉक ड्रिल थी। मंगलवार सुबह अचानक हाईकोर्ट के 1 से पांच नंबर गेट को बंद कर दिया गया। इसके बाद प्रशासन की ओर से धीरे धीरे परिसर को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। हाईकोर्ट की तरफ आने वाले सभी मार्गों को बाधित कर दिया गया तथा डॉग स्कॉट को मुस्तैद कर दिया गया। परिसर में विभिन्न स्थानों पर डॉग स्कॉट ने बम की तलाश की। मौके पर फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को तैनात कर दिया गया। बम स्कवायड ने अपने उपकरणों से पूरे परिसर में बम की तलाश की। मॉक ड्रिल की इस पूरी प्रक्रिया के दौरान लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही। चंडीगढ़ में पुलिस अलर्ट, सार्वजनिक स्थानों पर चलाया जांच अभियान गणतंत्र दिवस को लेकर चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट हो गई है। सोमवार के बाद मंगलवार को भी पुलिस के ऑपरेशन सेल ने आईएसबीटी, मार्केट व अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जांच की और संदिग्धों से पूछताछ की। पुलिस की तरफ से होटल, सराय, धर्मशालाओं आदि में भी जांच की जा रही है। वहीं भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने शहरवासियों से शांति व्यवस्था बनाए रखने और संदिग्ध के दिखने पर तत्काल पुलिस को सूचित करने की अपील की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 24, 2023, 13:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chandigarh: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में बम की खबर से मची अफरा-तफरी, मॉक ड्रिल में बंद किए पांच गेट #CityStates #Chandigarh #ChandigarhNews #PunjabHaryanaHighcourt #MockDrill #ChandigarhAdministration #ChandigarhPolice #SubahSamachar