Mock Drill: भारत-पाक तनाव के बीच हाथरस पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल, पुलिस-प्रशासन अलर्ट

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर जिले में भी पुलिस व प्रशासनिक अमला पूरी तरह से अलर्ट है। डीएम राहुल पांडेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीवनाथ सिन्हा ने हाथरसजिले में इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े विभागों को अलर्ट कर दिया है। जिले के फायर बिग्रेड, आपदा राहत प्रबंधन विभाग सहित अन्य विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। यूपी 112 की 25 गाड़ियों में लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए लोगों को अलर्ट किया जाएगा। पुलिस लाइन परिसर में मॉक ड्रिल कराए जाने की तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से लैस वाहनों को घनी आबादी में खड़ा कर कोई भी संदेश जारी किया जा सकेगा। फायर बिग्रेड की गाड़ियों को निर्धारित रेस्पांस टाइम से भी कम समय से रिस्पांस देने के निर्देश जारी किए गए हैं। आपदा विभाग को देहात क्षेत्रों में अपने विभागीय कर्मचारियों के जरिए अलर्ट कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। इनसे जुड़े सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जीआरपी और आरपीएफ भी अपने बचाव संयंत्रों के साथ तैयार रहेंगे। फायर बिग्रेड को अलर्ट कर दिया गया है। यूपी-112 की गाड़ियों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम चालू है। इसके जरिए तत्काल इमरजेंसी संदेश जारी करने की व्यवस्था की गई है। -चिंरजीवनाथ सिन्हा, पुलिस अधीक्षक। माहौल को देखते संबंधित सभी विभागों को अलर्ट कर दिया गया है। मॉक डि्रल को लेकर तैयारियां पूर्ण कर ली गईं हैं। आज पुलिस लाइन परिसर में मॉक डि्रल कराया जाएगा। -राहुल पांडेय, डीएम।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 22:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mock Drill: भारत-पाक तनाव के बीच हाथरस पुलिस लाइन में मॉक ड्रिल, पुलिस-प्रशासन अलर्ट #CityStates #Hathras #MockDrill #HathrasPoliceLine #India-pakistanTension #PahalgamTerrorAttack #HathrasNews #SubahSamachar