Mock Drill: बरेली के मॉल और स्कूलों में मॉक ड्रिल, रात आठ बजे से ब्लैक आउट, सायरन बजते ही करें ये काम

बरेली के नैनीताल रोड स्थित श्री गुलाबराय मांटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बुधवार को गृह मंत्रालय की और से जारी एडवाइजरी के तहत विद्यार्थियों को हवाई हमले से बचने एवं सुरक्षित रहने की मॉक ड्रिल कराई गई। इसमें सुबह प्रार्थना के बाद सभी कक्षाओं में शिक्षकों ने बच्चों को स्मार्ट बोर्ड पर सुरक्षा एवं बचाव संबंधी वीडियो और पीपीटी दिखाई। मौखिक रूप से मॉक ड्रिल के बारे में बताया।इसके बाद स्कूल में सायरन की आवाज के साथ ही मॉक ड्रिल कराई गई।विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि आज रात आठ बजे ब्लैक आउट के दौरान भी अपने-अपने घरों में क्या सावधानी बरतनी हैं, कैसे अपना और परिवारजनों का बचाव करना है। इसके अलावा शहर के अन्य स्कूलों में बच्चों को जागरूक किया गया। मॉल और सेटेलाइट बस अड्डे पर भी आयोजन पीलीभीत बाईपास स्थित फीनिक्स मॉल में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। मॉल के कर्मचारियों को आपात स्थिति में बचाव के तरीके बताए गए। इसके साथ मॉल में आने वाले लोगों को भी जागरूक किया गया। इसके अलावा बरेली जंक्शन पर सिविल डिफेंस के सदस्यों ने बुधवार को सुबह जागरूकता अभियान चलाया। रोहिलखंड डिपो और सेटेलाइट बस अड्डे पर भी मॉक ड्रिल की गई। रोहिलखंड एआरएम ने चालकों व परिचालकों को मॉक ड्रिल को लेकर जानकारी दी। बस अड्डे पर यात्रियों को जागरूक किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 15:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mock Drill: बरेली के मॉल और स्कूलों में मॉक ड्रिल, रात आठ बजे से ब्लैक आउट, सायरन बजते ही करें ये काम #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #WarMockDrill #Police #OperationSindoor #Blackout #SubahSamachar