Rewari: कोरोना से निपटने की तैयारियों के लिए 31 स्वास्थ्य केंद्रों पर किया मॉक ड्रिल

हरियाणा के रेवाड़ी में कोरोना को लेकर भारत में भी चिंताएं बढ़ गई हैं। इसके मद्देनजर मंगलवार की सुबह 11 बजे जिले में बनाए गए नागरिक अस्पताल सहित 31 स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड की तैयारियों को लेकर मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान सिविल सर्जन ने ऑक्सीजन प्लांट, आइसोलेशन वार्ड वेंटिलेटर, वैक्सीनेशन केंद्र, जांच केंद्र, खांसी व जुकाम के मरीजों के लिए अलग से बनाए गए फ्लू कॉर्नर की भी तैयारियों को परखा। इस दौरान आपातकाल की स्थिति में कैसे निपटा जाए, इस सब पर विशेष फोकस किया गया। इस दौरान अधिकतर चिकित्सकों ने मास्क तक नहीं लगाया था। इसके साथ कोविड नियमों का पालन भी होते नहीं दिखाई दिया। सिविल सर्जन डॉ. सुदर्शन पंवार ने नागरिक अस्पताल में लगाए गए 1000 एलपीएम व 500 एलपीएम क्षमता वाले दोनों ऑक्सीजन प्लांटों का जायजा लिया और वहां मौजूद कर्मचारी से प्लांट को चलाने की प्रक्रिया को भी परखा। इसके बाद उन्होंने कोविड टीकाकरण सेंटर में टीकाकरण की प्रक्रिया, जांच सेंटर में सैंपलिंग करने की प्रक्रिया, आइसोलेशन वार्ड में लगाए गए वेंटिलेटरों के चलने की प्रक्रिया को गंभीरता से चेक किया। उन्होंने दावा किया कि दूसरी व तीसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने पूरी गंभीरता के साथ मरीजों का उपचार किया है। रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरान पीएमओ डॉ. जयभगवान जाटान, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। जिले में बनाए गए हैं 31 स्वास्थ्य केंद्र कोविड नोडल अधिकारी डॉ. विजय प्रकाश ने बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जिले में नागरिक अस्पताल सहित 31 स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 4 सरकारी और 27 प्राइवेट हैं। इन केंद्रों पर 494 आइसोलेशन बेड, 259 आईसीयू बेड, ऑक्सीजन सपोर्ट वाले 551 बेड, बेड के साथ वेंटिलेटर 99, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन 332 व 1151 ऑक्सीजन सिलिंडर लगाए हुए हैं। इसके अलावा 30 स्वास्थ्य केंद्रों में गैस पाइपलाइन की सुविधा की गई है। आठ जगह लगाए गए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट सिविल सर्जन डॉ. सुदर्शन पंवार ने बताया कि नागरिक अस्पताल में दो, नागरिक अस्पताल कोसली, बावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ. विराट हॉस्पिटल, पुष्पांजलि हॉस्पिटल, सिग्नस हॉस्पिटल व कमला नर्सिंग होम में एक-एक ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 27, 2022, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rewari: कोरोना से निपटने की तैयारियों के लिए 31 स्वास्थ्य केंद्रों पर किया मॉक ड्रिल #CityStates #Rewari #Haryana #HaryanaNews #RewariNews #PreparationForRescueFromCorona #MockDrill #SubahSamachar