मॉक विधानसभा: मुख्यमंत्री बने संगरूर के हरकमलदीप बोले- कानून कैसे बनता है, यह समझना प्रेरणादायी रहा
सुनाम। श्री आनंदपुर साहिब में आयोजित ऐतिहासिक मॉक विधानसभा छात्र सत्र में मुख्यमंत्री की भूमिका निभाना संगरूर जिले के लिए गौरव का क्षण रहा। घनौरी कलां स्कूल ऑफ एमिनेंस के छात्र हरकमलदीप सिंह ने इस सत्र में मुख्यमंत्री बनकर पंजाब के हित और जनता के मुद्दों पर बहस का नेतृत्व किया। हरकमलदीप ने से खास बातचीत में अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह उनके लिए अभूतपूर्व अनुभव था। अभी तक तो विधानसभा की कार्यवाही सिर्फ टीवी या अखबारों में देखते थे लेकिन इस मॉक सेशन में उन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था को बेहद करीब से जानने का मौका मिला। यह अनुभव बहुत दिलचस्प रहा।कुर्सी पर दिखी जिम्मेदारीहरकमलदीप ने बताया कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठकर उन्हें पहली बार यह अहसास हुआ कि इस पद पर कितनी बड़ी जिम्मेदारी है। कितना दबाव होता है। उन्होंने कहा कि असली विधानसभा की तरह यहां भी शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे पंजाब के अहम मुद्दों पर बहस में हिस्सा लेना और राज्य के हित पर कड़ा पहरा देना एक चुनौती थी। इस युवा मुख्यमंत्री के लिए सबसे प्रेरणादायक अनुभव रहा कानून बनने की प्रक्रिया को समझना। हरकमलदीप ने कहा कि सेशन में उन्हें पता चला कि किस तरह जटिल चर्चाओं और बहस के बाद कानूनों का मसौदा तैयार होता है और उन्हें पारित किया जाता है। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि यह पूरा अनुभव उनके लिए बेहद प्रेरणादायी रहेगा जिसने उन्हें देश की लोकतांत्रिक नींव को गहराई से समझने का मौका दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 26, 2025, 19:20 IST
मॉक विधानसभा: मुख्यमंत्री बने संगरूर के हरकमलदीप बोले- कानून कैसे बनता है, यह समझना प्रेरणादायी रहा #MockAssembly:Sangrur'sHarkamaldeep #WhoBecameTheChiefMinister #Said-ItWasInspiringToUnderstandHowLawsAreMade. #SubahSamachar
