Noida News: सपा कार्यालय पर एमएलसी प्रत्याशियों का हुआ स्वागत

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला कार्यालय पर विधान परिषद सदस्य (स्नातक व शिक्षक) चुनाव में खड़े मेरठ खंड के प्रत्याशियों का स्वागत हुआ। बृहस्पतिवार को पदाधिकारियों ने विधान परिषद सदस्य स्नातक के प्रत्याशी प्रमेंद्र भाटी और शिक्षक के प्रत्याशी डॉ. नितिन तोमर का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया और चुनाव को लेकर बैठक की। जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने बताया कि चुनाव के लिए अधिक से अधिक संख्या में पार्टी के समर्थकों के वोट बनवाने पर चर्चा की गई। मतदाताओं की वोट बनवाने में पूरी मदद की जाएगी। प्रत्याशी डॉ. नितिन तोमर ने कहा कि एक शिक्षक का देश के भविष्य निर्माण में बड़ा योगदान होता है। बैठक में पूर्व लोकसभा प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर, पूर्व जिलाध्यक्ष वीर सिंह यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भाटी, रामशरण नागर, कृष्ण चौहान, मेहंदी हसन, सुनीता यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 16, 2025, 21:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सपा कार्यालय पर एमएलसी प्रत्याशियों का हुआ स्वागत #MLCCandidatesWereWelcomedAtTheSPOffice #SubahSamachar