UP : चायल विधायक पूजा पाल समाजवादी पार्टी से निष्कासित, अनुशासनहीनता के आरोप में सपा मुखिया ने की कार्रवाई

कौशाम्बी के चायल सीट से समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल को सपा ने पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। अनुशासनहीनता के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने यह कार्रवाई की है। पूजा पाल को 2022 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने कौशाम्बी की चायल सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्होंने भाजप-अपनादल एस के प्रत्याशी नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को पराजित किया था। उमेश पाल की हत्या के बाद बदल गया था पूजा का रुख प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद अतीक गैंग पर हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई और माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या और बेटे असद अहमद समेत कई शूटरों और करीबियों की पुलिस एनकाउंटर में मौत के बाद पूजा पाल का रुख बदल गया था और उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की थी। इसके बाद से ही वह सपा के निशाने पर आ गईं। मामला यहीं नहीं रुका। पूजा पाल ने राज्यसभा के चुनाव में भी पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर भाजपा समर्थित प्रत्याशी को मतदान किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP : चायल विधायक पूजा पाल समाजवादी पार्टी से निष्कासित, अनुशासनहीनता के आरोप में सपा मुखिया ने की कार्रवाई #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #PujaPal #MlaPoojaPal #AkhileshYadav #SubahSamachar