Irfan Solanki: विधायक ने मेरी जमीन पर कब्जा कराया, बनवा दी दुकानें, पुलिस देखती रही, सामने आई खाकी की लापरवाही

विधायक इरफान के रसूख के सामने चकेरी पुलिस नतमस्तक रही। जमीन पर कब्जा होने व उस पर दुकानों के निर्माण होने की चकेरी पुलिस को जानकारी थी। पीड़ित ने लिखित शिकायत की थी। प्रशासनिक अफसरों के पास भी जाकर गुहार लगाई थी लेकिन तब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई थी। अब जब विधायक आगजनी व अन्य केसों में फंसे तब पुलिस जागी और पुरानी शिकायतों पर केस दर्ज करना शुरू किया। चकेरी थाने में तैनात रहे पुलिसकर्मियों की मिलीभगत की पोल खुद पुलिस की कार्रवाई से खुल रही है। विमल कुमार ने बताया कि फरवरी 2022 से आरोपियों ने जमीन कब्जा करने का प्रयास शुरू किया था। विमल के मुताबिक चकेरी पुलिस से शिकायत की थी। जांच हुई थी। पता था कि विधायक इरफान की शह पर हाजी वसी, शाहिद लारी व कमर आलम जमीन कब्जा कर रहा है लेकिन कार्रवाई करने की जहमत पुलिस ने नहीं उठाई थी। विमल का कहना है कि तब पुलिस ने कहा था कि पता है कि विधायक का मामला है तो ऐसे कैसे कार्रवाई होगी। पुलिस के खेल का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 18:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Irfan Solanki: विधायक ने मेरी जमीन पर कब्जा कराया, बनवा दी दुकानें, पुलिस देखती रही, सामने आई खाकी की लापरवाही #CityStates #Kanpur #Maharajganj #IrfanSolanki #SpMlaIrfanSolanki #SamajwadiPart #SubahSamachar