Barmer News: खेजड़ी वृक्षों को काटने से भड़के विधायक भाटी, धरना दिया, जले पेड़ों की राख के पास गुजारी रात

जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोलर कंपनियों द्वारा राज्य वृक्ष खेजड़ी सहित अन्य पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। रविवार को जब उन्हें पता चला कि राज्य वृक्ष खेजड़ी सहित अन्य पेड़ों को काटकर जला दिया गया है, तो उनका गुस्सा भड़क उठा। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए, भाटी मौके पर पहुंचे और धरने पर बैठ गए। उन्होंने जलाए गए वृक्षों की राख के पास ही रात गुजारी। जिले के बरियाड़ा और खोडाल गांवों के ग्रामीणों ने सोलर कंपनियों द्वारा की जा रही पेड़ों की अवैध कटाई की शिकायत की थी, जिसके बाद विधायक भाटी ने तुरंत कार्रवाई की मांग की और रविवार को घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने पाया कि खेजड़ी सहित अन्य पेड़ों को काटा गया और सबूत मिटाने के लिए उन्हें जला दिया गया। भाटी ने इसे एक सुनियोजित आपराधिक कृत्य बताया और कहा कि यह प्रदेश की पर्यावरणीय सुरक्षा, प्रशासनिक व्यवस्था और कानून के शासन को खुली चुनौती है। शनिवार को भाटी स्थानीय ग्रामीणों के साथ उपखंड अधिकारी कार्यालय शिव पहुंचे थे और इस मुद्दे पर प्रशासन से बातचीत भी की थी। ये भी पढ़ें:Jhunjhunu:खनन माफियाओं ने वन विभाग की टीम पर बरसाए पत्थर, फिल्मी अंदाज में ट्रैक्टर और आरोपी छुड़ाने की कोशिश रविवार को जब वे स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि सबूत मिटाने के लिए पेड़ों को जला दिया गया था, जिसे देखकर भाटी भड़क गए और धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भाटी से बातचीत की लेकिन कोई सहमति नहीं बनी। जिसके बाद भाटी ने जलाए गए खेजड़ी पेड़ों की राख के पास रात बिताने का फैसला किया। भाटी की मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और पेड़ों की कटाई पर रोक लगाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने इस पर ठोस कार्रवाई नहीं की, तो इस मुद्दे को उच्च स्तर तक उठाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 03, 2025, 22:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Barmer News: खेजड़ी वृक्षों को काटने से भड़के विधायक भाटी, धरना दिया, जले पेड़ों की राख के पास गुजारी रात #CityStates #Barmer #Rajasthan #KhejariTrees #MlaRavindraSinghBhati #SolarCompany #StateTreeKhejari #IndiscriminateCuttingOfTrees #ShivMla #Bariyara #KhodalVillages #EnvironmentalProtection #AdministrativeSystem #SubahSamachar