Mizoram Dampa By-Election: जीत गए MNF उम्मीदवार ललथांगलियाना, फीका दिखा कांग्रेस-भाजपा का प्रदर्शन

बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर जारी मतगणना के बीचमिजोरम की दम्पा विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे साफ हो गए है। यहांमिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के डॉआरललथांगलियाना ने मजबूती से जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस और अन्य दल पिछड़ गए। चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पांच राउंड की गिनती पूरी होने पर डॉललथांगलियाना को कुल 6981 वोट मिले, जो सभी प्रत्याशियों में सबसे अधिक हैं। एमएनएफ उम्मीदवार ललथांगलियाना के सबसेकरीबी प्रतिद्वंदी जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के वनलसाइलोवा रहे, जिन्होंने 6419 वोट हासिल किए। हालांकि वे अंतिम राउंड तक मुकाबले में थे, लेकिन वे जीत का अंतर कम नहीं कर पाए। कैसा रहा कांग्रेस और भाजपा का प्रदर्शन बात अगर कांग्रेस और भाजपा के प्रदर्शन की करें तोकांग्रेस उम्मीदवार जॉन रोटलुआंगलियाना इस बार बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके और उन्हें 2394 वोट ही मिले। दूसरी ओरभाजपा के लालह्मिंगथांगा को 1541 वोट मिले, जबकि मिजोरम पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (एमपीसी) के केजाम्हिंगथांगा को केवल 50 वोट मिले। नोटा के खासे में भी वोट इस उपचुनाव में नोटाविकल्प को 45 वोट मिले, जो दिखाता है कि कुछ मतदाताओं ने किसी भी प्रत्याशी को चुनना उचित नहीं समझा। बता दें कि दम्पा सीट के नतीजों ने यह साफ कर दिया कि इस उपचुनाव में एमएनएफ ने सबसे मजबूत प्रदर्शन किया और बाकी दल काफी पीछे रह गए। पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक जीत की घोषणा के बाद जश्न मनाते दिख रहे हैं। क्यों हुआउपचुनाव गौरतलब है किदम्पा विधानसभा सीट पर उपचुनाव इसलिए कराया गया, क्योंकि इस सीट के पूर्व विधायक के निधन के बाद यह स्थान खाली हो गया था। संवैधानिक नियमों के तहत ऐसी स्थिति में चुनाव आयोग को निर्धारित समय के भीतर उपचुनाव कराना होता है। इसी प्रक्रिया के तहत दम्पा सीट पर वोटिंग हुई और अब नतीजे ने एमएनएफको बड़ी राजनीतिक बढ़त दिलाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 09:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mizoram Dampa By-Election: जीत गए MNF उम्मीदवार ललथांगलियाना, फीका दिखा कांग्रेस-भाजपा का प्रदर्शन #IndiaNews #National #MizoramAssembly #DampaAssemblyBy-election #RLalthangliana #Congress #Bjp #SubahSamachar