Mithun with Rajinikanth: 30 साल बाद रजनीकांत के साथ काम करेंगे मिथुन, बताया कैसे हुई जेलर 2 में एंट्री
वेटरेन एक्टर मिथुन चक्रवर्ती 75 साल की उम्र में भी फिल्मों में लगातार सक्रिय हैं। वो जल्द ही विवेक अग्निहोत्री की आगामी फिल्म द बंगाल फाइल्स में नजर आएंगे। इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती की पाइपलाइन में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर 2 भी है। इसको लेकर पिछले काफी वक्त से चर्चा चल रही थी। अब अमर उजाला डिजिटल से बातचीत के दौरान मिथुन चक्रवर्ती ने इन चर्चाओं पर विराम लगाते हुए बताया है कि वो रजनीकांत के साथ फिल्म जेलर 2 में नजर आने वाले हैं। जल्द शुरू करेंगे जेलर 2 की शूटिंग बातचीत के दौरान जब मिथुन चक्रवर्ती से पूछा गया कि क्या वो रजनीकांत के साथ फिल्म जेलर 2 कर रहे हैं, तो अभिनेता का जवाब था हां, बिल्कुल। आगे रजनीकांत के साथ अपनी दोस्ती और बॉन्डिंग को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, “मेरी और रजनी की दोस्ती बहुत पुरानी है। हम अलग-अलग भाषाओं और इंडस्ट्री से आते हैं, लेकिन दिल से हमेशा जुड़े रहे। हाल ही में हम एक कार्यक्रम में मिले। रजनी ने मजाक में कहा कि अब हमें साथ कुछ करना चाहिए। मैंने उसी वक्त हां कह दिया। यह सिर्फ फिल्म नहीं बल्कि दो दोस्तों का मिलन है। सोचिए, जब रजनी और मिथुन एक साथ पर्दे पर होंगे तो यह ऑडियंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होगा। इस महीने की 25 तारीख से हम शूटिंग शुरू कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि यह फिल्म लोगों को मनोरंजन के साथ यादगार अनुभव भी देगी।” 30 साल पहले बंगाली फिल्म में साथ नजर आए थे दोनों स्टार रजनीकांत और मिथुन चक्रवर्ती लगभग 30 साल बाद एक साथ नजर आने वाले हैं। दोनों इससे पहले आखिरी बार साल 1995 में आई बंगाली भाषा की फिल्म भाग्य देवता में नजर आए थे। इस फिल्म में रजनीकांत का स्पेशल अपीयरेंस था और यह उनकी एकमात्र बंगाली फिल्म भी है। इससे पहले मिथुन और रजनीकांत साल 1989 में आई हिंदी फिल्म भ्रष्टाचार में एकसाथ दिखाई दिए थे। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इन दोनों के अलावा रेखा, अनुपम खेर और रजा मुराद भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं। इस फिल्म में भी रजनीकांत का स्पेशल अपीयरेंस है। अब लगभग 30 साल बाद दोनों फिर एकसाथ जेलर 2 में नजर आएंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 21, 2025, 16:12 IST
Mithun with Rajinikanth: 30 साल बाद रजनीकांत के साथ काम करेंगे मिथुन, बताया कैसे हुई जेलर 2 में एंट्री #Bollywood #Entertainment #SouthCinema #CelebsInterviews #National #MithunChakraborty #Jailer2 #Rajinikanth #Jailer2Starcast #MithunChakrabortyWithRajinikanth #Coolie #SubahSamachar