मिशन शक्ति 5.0: एक दिन की सीडीओ बनीं छात्रा अनुष्का, धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, दिया ये निर्देश

मिशन शक्ति 5.0 के तहत कंपोजिट विद्यालय माऊरबोझ की कक्षा 8 की छात्रा अनुष्का एक दिन के लिए मुख्य विकास अधिकारी बनीं। इस दौरान विकास भवन सभागार में ग्राम्य विकास के साथ विभिन्न विभागों के कई बिंदुओं पर समीक्षा की गई। इस दौरान अनुष्का ने विद्युत विभाग की धीमी प्रगति पर नराजगी जताते हुए इसे जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही मनरेगा, आवास, पंचायती राज, समाज कल्याण, प्रोवेशन एवं पशुपालन विभाग द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा की गई। वहीं पौधरोपण की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि रोपित पौधों की सत प्रतिशत जीवितता सुनिश्चित करने के लिए प्रबंध करें, जिससे किसी भी दशा में पौधों को सुरक्षित बचाना है। वहीं एक दिन की सीडीओ बनकर अनुष्का ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश, जिसमें उन्होंने जल जीवन मिशन, मनरेगा, एनआरएलएम और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने लंबित कार्यों को पूरा करने और विकास परियोजनाओं में तेजी लाने के निर्देश दिए। अनुष्का के इस पहल का उद्देश्य विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना तथा पात्र व्यक्तियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाना प्राथमिकता रही। उन्होंने बैंकों को जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र लाभार्थियों को समयबद्ध ऋण उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। इसके अलावा, उन्होंने विद्युत विभाग की धीमी प्रगति पर कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल सुधार के निर्देश दिए। सीडीओ ने अधिकारियों को विकास कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 16:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




मिशन शक्ति 5.0: एक दिन की सीडीओ बनीं छात्रा अनुष्का, धीमी प्रगति पर जताई नाराजगी, दिया ये निर्देश #CityStates #Mau #Varanasi #MauNews #MauLatestNews #MissionShakti5.0 #SubahSamachar