Patiala News: मिशन चढ़दी कला में सभी एनआरआई व पंजाबियों से योगदान की अपील

अमर उजाला ब्यूरो पटियाला। पंजाब सरकार की ओर से राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई मुहिम चलाई जा रही है। आम आदमी पार्टी के सभी मंत्री, विधायक, वाॅलंटियर, कार्यकर्ता दिन-रात लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। यह विचार आम आदमी पार्टी पंजाब के राज्य महासचिव और पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसट ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सफाई मुहिम चलाई जा रही है। बाढ़ से प्रभावित गांवों में लगातार फागिंग करवाई जा रही है। सरकार की ओर से गांवों में मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। इन कैंपों में डाक्टर, सहयोगी स्टाफ के साथ-साथ आवश्यक दवाएं और अन्य सामान भी उपलब्ध किया गया है। बरसट ने कहा कि बाढ़ के कारण पंजाब और पंजाब वासियों का बड़े स्तर पर नुकसान हुआ है और आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से बाढ़ पीड़ितों की लगातार मदद की जा रही है। इस मुश्किल समय में पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों के साथ खड़ी है और लोगों के पुनर्वास के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने समूह ग्राम पंचायतों को अपील की कि वह सफाई मुहिम को पहल के आधार पर चलाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की ओर से राज्य में मिशन चढ़दी कला की शुरूआत की गई है। उन्होंने एनआरआईज, एनजीओज, समाज सेवकों, कलाकारों, दुकानदारों, उद्योगपतियों समेत सभी से अपील की कि इस कठिन समय में सभी एकजुट होकर अपने पंजाब और पंजाब वासियों की मदद करें और मिशन चढ़दी कला में योगदान दें। उन्होंने बाढ़ के दौरान लोगों की मदद कर रही एनजीओज़, समाजसेवी संगठनों, वालंटियर्स, नौजवानों की भी प्रशंसा की और उनका धन्यवाद किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 19:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Patiala News: मिशन चढ़दी कला में सभी एनआरआई व पंजाबियों से योगदान की अपील #MissionChardikalaAppealsToAllNRIsAndPunjabisToContribute. #SubahSamachar