मिशन बंगाल: 20 दिसंबर को पीएम मोदी की रैली, जनवरी में अमित शाह का दौरा; भाजपा ने चुनावी मोर्चा संभाला
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 दिसंबर को बंगाल का दौरा करेंगे। वह नादिया जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान पीएम मोदी बंगाल भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक भी करेंगे। उसमें संगठन की तैयारियों, चुनावी रणनीति, प्रमुख मुद्दों और अभियान की दिशा पर मंथन होगा। पार्टी राज्यभर में व्यापक जनसंपर्क की तैयारी कर रही और जनवरी में 4 से 6 परिवर्तन यात्राएं शुरू करने की योजना है। इन यात्राओं का मकसद जिलों में जनता से जुड़ना, संगठन को मजबूत करना और तृणमूल सरकार से जुड़े मुद्दों को उजागर करना है। प्रधानमंत्री के भी इनमें से एक बड़ी परिवर्तन यात्रा को संबोधित करने की संभावना है, जिससे चुनावी माहौल और गरमाएगा। वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी जनवरी से बंगाल का दौरा शुरू कर सकते हैं। वह बूथ स्तर पर जमीनी हालात का जायजा लेंगे, संगठन को मजबूत करने पर ध्यान और पार्टी की रणनीति को धार देंगे। भाजपा आगामी चुनावों में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार, महिला सुरक्षा, घुसपैठ और स्थानीय शासन संबंधी मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 02:35 IST
मिशन बंगाल: 20 दिसंबर को पीएम मोदी की रैली, जनवरी में अमित शाह का दौरा; भाजपा ने चुनावी मोर्चा संभाला #IndiaNews #National #MissionBengal #SubahSamachar
