Chamoli: लापता महिला जंगल में मिली, भालू ने हमला कर किया बुरी तरह घायल, रात भर एक पेड़ के सहारे छिपी रही
विकासखंड पोखरी में बुधवार काे घास लेने जंगल गई महिला लापता हो गई थी। आज सुबह तलाश शुरू की गई तो महिला जंगल मे बुरी तरह घायल मिली।भालू ने महिला के मुंह बुरी तरह नोचा हुआ है। महिला एक पेड़ के सहारे लेटी थी। उसे अस्पताल ले जाया गया। पाव गांव की रामेश्वरी ( 42) साल घास लेने जंगल गई थी।देर तक नहीं लौटने पर तलाश शुरू की गई।ग्रामीण और वन विभाग ने सर्च अभियान चलाया। रात होने पर तलाश बंद कर दी गई।आज सुबह फिर तलाश शुरू की तो महिला जंगल मे बुरी तरह घायल मिली। ये भी पढ़ें.Uttarakhand:अच्छी खबरप्रदेश के 24 लाख बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत; बिलों में मिलेगी छूट भालू ने महिला कामुंहबुरी तरह नोच रखा है।भालू ने हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया और वह किसी तरह उसके चंगुल से छूट गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 11:38 IST
Chamoli: लापता महिला जंगल में मिली, भालू ने हमला कर किया बुरी तरह घायल, रात भर एक पेड़ के सहारे छिपी रही #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #BearAttack #ChamoliNews #Bear #MissingWoman #SubahSamachar
