SIR: वर्ष 2003 की गायब वोटर लिस्ट बढ़ा रही मुश्किल, नहीं हो पा रहा सत्यापन, आधार कार्ड स्वीकार

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत एक तो सन 2003 की मतदाता सूची प्रशासन के पास नहीं है। दूसरा जिन मतदाताओं के पास पहचान के लिए सिर्फ आधार कार्ड है, उसको सही दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने की भी तस्वीर साफ नहीं है। 13 नवंबरको सिविल लाइन के वार्ड संख्या 64 में मतदाता असमंजस की स्थिति में दिखे। सबसे बड़ा असमंजस आधार कार्ड को लेकर है। बीएलओ यह कह रहे हैं कि आधार कार्ड की कॉपी ले रहे हैं। बाद में देखेंगे।-आसिफ स्थानीय निवासी आईडी प्रूफ को लेकर बड़ा संशय है। जरूरी आईडी प्रूफ को लेकर गंभीर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।- तबस्सुम, स्थानीय निवासी कई मतदाताओं के पास आधार कार्ड और वोटर कार्ड के अलावा कोई अन्य सरकारी दस्तावेज नहीं है।- उस्मान, स्थानीय निवासी निरक्षर और गरीब परिवारों में यदि किसी के घर में बेटा 10 वीं पास है तो उसकी मार्कशीट है, किसी की हाईस्कूल की मार्कशीट भी नहीं है। - नफीस, स्थानीय निवासी लोगों को अपने मतदान रिकॉर्ड की पुष्टि करने में अतिरिक्त दिक्कत आ रही है। ऐसे में, आधार और वोटर कार्ड के अतिरिक्त कोई अन्य मान्य आईडी न होने से हजारों परिवार सूची पुनरीक्षण को लेकर परेशान हैं। - मो. गुलजार गुड्डू, पार्षद, वार्ड संख्या-64, फिरदौस निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण काम में पारदर्शिता के मकसद से यह व्यवस्था की गई है। आम नागरिक अपने क्षेत्र के अनुसार संबंधित प्रभारी से संपर्क कर अपनी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इन केंद्रों पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों से मतदाता सूची में नाम जोडऩे, संशोधन अथवा अन्य निर्वाचन संबंधी जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। - अतुल कुमार गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 10:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




SIR: वर्ष 2003 की गायब वोटर लिस्ट बढ़ा रही मुश्किल, नहीं हो पा रहा सत्यापन, आधार कार्ड स्वीकार #CityStates #Aligarh #Sir2003VoterList #SirVerification #AligarhCity #AligarhNews #AadharCardForSir #SubahSamachar