UP: नाले में मिली 12 वर्षीय बेटे की लाश, पोस्टमार्टम में आई मौत की ये वजह; परिजनों को साजिश का शक
आगरा के सिकंदरा के नगला चुचाना क्षेत्र में नाले में मिले 11 दिन से लापता 12 वर्षीय कुनाल की मौत डूबने से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है। दहतोरा के धर्मवीर सिंह का 12 वर्षीय बेटा कुनाल घर से खेलने 7 जनवरी को निकला था। वापस नहीं लौटा था। परिजनों ने सिकंदरा थाने में अपहरण का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में बालक अकेले जाते दिखा था। शनिवार को नगला चुचाना के नाले में लोगों को बालक का शव मिला। परिजन ने शिनाख्त की। उसकी जेब में शराब की आधी खाली बोतल मिली थी। परिजनों को किसी साजिश का शक है। थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह डूबना आया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 07:02 IST
UP: नाले में मिली 12 वर्षीय बेटे की लाश, पोस्टमार्टम में आई मौत की ये वजह; परिजनों को साजिश का शक #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #SikandraPoliceStation #NaglaChuchanaDrain #MissingBoyKunal #BodyFoundInDrain #DeathByDrowning #PostmortemReport #KidnappingCase #FamilySuspectsConspiracy #आगराखबर #SubahSamachar
