वाराणसी में बच्ची से दुष्कर्म: आरोपी समेत दो को जेल, खेलते वक्त टॉफी का दिया था लालच; मां पहुंची कोतवाली
Varanasi Crime News: कोतवाली थाना क्षेत्र के दारानगर के मध्यमेश्वर में एक गेस्ट हाउस में आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी राजेश चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया। आरोपित को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। साथ ही गेस्ट हाउस संचालक विनोद जायसवाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेजा गया। पीड़िता की मां ने कोतवाली थाने में पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी को बचाने का प्रयास और परिजनों से मारपीट के आरोपी आशीष चौरसिया की तलाश पुलिस कर रही है। कोतवाली थाना प्रभारी दया शंकर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट, मारपीट और अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया। गेस्ट हाउस के सीसी फुटेज और रजिस्टर को कब्जे में ले लिया गया है। साक्ष्य के तौर पर कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 00:41 IST
वाराणसी में बच्ची से दुष्कर्म: आरोपी समेत दो को जेल, खेलते वक्त टॉफी का दिया था लालच; मां पहुंची कोतवाली #CityStates #Varanasi #VaranasiPolice #VaranasiNews #LatestNews #SubahSamachar
