Meerut News: दौराला में शरारती तत्वों ने तोड़ी तीन मजार
- रुहासा और नंगली मार्ग पर क्षतिग्रस्त किया गयासंवाद न्यूज एजेंसीदौराला। दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर रुहासा मार्ग पर दो और नंगली मार्ग पर एक मजार को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया। मामले की जानकारी मिलते ही सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल पुलिस बल के साथ पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की और मजारों को ठीक कराया। पुलिस ने जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया।दरअसल, हाल ही में फलावदा में शरारती तत्वों ने कई मजारों को तोड़कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया था। अब दौराला क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर फिर से ऐसी घटना को अंजाम दिया गया। बृहस्पतिवार रात इन मजारों को क्षतिग्रस्त किया गया। शुक्रवार सुबह लोगों ने देखा तो भीड़ जुट गई। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की। साथ ही अपनी मौजूदगी में मजारों को ठीक कराया। उन्होंने फोन पर उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सीसीटीवी कैमराें की मदद से आरोपियों को तलाश में लगी है। दौराला - असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ी गई मजार। स्रोत : संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 26, 2025, 22:29 IST
Meerut News: दौराला में शरारती तत्वों ने तोड़ी तीन मजार #MiscreantsVandalizedThreeShrinesInDaurala. #Ruhasa #Nangli #Daurala #Delhi-haridwarNationalHighway #Phalavada #Crime #CommunalTension #Vandalism #ReligiousSiteDesecration #PoliceAction #CaseRegistered #PublicOutrage #PeaceAppeal #LawAndOrder #Investigation #SocialHarmony #SubahSamachar