Karnataka: मेंगलुरु में अल्पसंख्यक युवक की चाकू घोंपकर हत्या, तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू

कर्नाटक के मेंगलुरु के बाहरी इलाके कटिप्पल्ला में बीती रात अल्पसंख्यक वर्ग के एक युवक की दो लोगों ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी। इसके बाद क्षेत्र में तनाव देखा गया। मृतक की पहचान जलील के रूप में हुई है। जलील जब अपनी दुकान के सामने खड़ा था, तब उसे दो अज्ञात हमलावरों ने चाकू घोंपकर मार डाला। घटना की वजह अभी पता नहीं चली है। मेंगलुरु के पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने बताया कि इसे देखते हुए शहर के कुछ हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए आज यानी 25 दिसंबर को सुबह 6 बजे से 27 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक मेंगलुरु के सूरतकल, बाजपे, कावूर और पानमबुर पुलिस थाना क्षेत्रों मेंनिषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस दौरान शराब की बिक्री पर 27 दिसंबर की सुबह तक पाबंदी रहेगी। Karnataka | Two unidentified miscreants stabbed a man to death at Katippalla, outskirts of Mangaluru, y'day night. The deceased has been identified as Jaleel was stabbed while he was standing in front of his shop. The reason behind the incident is yet to be known: Mangaluru CP — ANI (@ANI) December 25, 2022 बेंगलुरु : महिला ने बिल्डिंग की 19वीं मंजिल से छलांग लगाकर दी जान एक 40 वर्षीय महिला करिश्मा सिंह ने रविवार दोपहर करीब एक बजे बेंगलुरु शहर के तलाघट्टापुरा क्षेत्र स्थित पूर्वा हाईलैंड अपार्टमेंट की 19वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह अवसाद की शिकार थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 25, 2022, 09:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Karnataka: मेंगलुरु में अल्पसंख्यक युवक की चाकू घोंपकर हत्या, तनाव को देखते हुए धारा 144 लागू #IndiaNews #National #MangaluruCpNShashiKumar #Karnataka #TensionInMangaluru #Section144InMangaluru #SubahSamachar