Delhi News: बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली
मंडोली जेल गेट नंबर-3 के पास की वारदात, पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला किया दर्जअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मंडोली जेल के बाहर बदमाशों ने बाइक सवार युवक को गोली मार दी। कमर में गोली लगने के बाद पीड़ित सोमवीर (24) को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है। देर शाम उसका ऑपरेशन कर गोली निकाली जा रही थी। पुलिस ने बयान लेकर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच के बाद पता चला है कि सोमवीर के खिलाफ पूर्वी दिल्ली में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। सोमवीर अपने किसी साथी से जेल में मिलने के लिए आया था। वापस जाते समय बदमाशों ने तीन राउंड गोलियां चला दीं। एक गोली उसकी कमर में लगी। पुलिस के मुताबिक सोमवीर परिवार के साथ कल्याणपुरी इलाके में रहता है। सोमवार सुबह वह अपने किसी साथी से मिलने के लिए दोस्त रविंदर के साथ मंंडोली जेल आया था। मिलाई करने के बाद वह दोस्त के साथ बाइक से वापस लौट रहा था। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद शिकायत की है। उसके आधार पर नंद नगरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रंजिश की वजह से सोमवीर पर हमला हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 21:53 IST
Delhi News: बदमाशों ने बाइक सवार युवक को मारी गोली #MiscreantsShotAYoungManRidingABike #SubahSamachar
