VIDEO : हर सनातनी को पैदा करने चाहिए चार बच्चे, हर राज्य में होने चाहिए योगी जैसे सीएम
महंत राजू दास ने कहा कि अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हो चुका है। अब काशी, मथुरा में मंदिर बनना बाकी है। हर सनातनी को चार बच्चे पैदा करना चाहिए। इसका अभिप्राय यह है कि अगर एक बच्चा देश और समाज के लिए मांगा जाएं तो किसी को कोई कष्ट न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 19:55 IST
हर सनातनी को पैदा करने चाहिए चार बच्चे, हर राज्य में होने चाहिए योगी जैसे सीएम #SubahSamachar