Mirzapur Train Accident: ट्रेन से कट कर हुई मौत, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे हुआ दर्दनाक हादसा।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में बुधवार की सुबह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई। चुनार जंक्शन पर ट्रेन से उतरकर लाइन पार करते समय छह यात्रियों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। मृतकों के शव देखकर लोगों के होश उड़ गए। सुबह लगभग सवा नौ बजे यह ट्रेन यात्री गोमो प्रयागराज एक्सप्रेस से उतरकर गलत दिशा से लाइन पार कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफॉर्म नंबर तीन से गुजर रही कालका मेल की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि सभी गंगा स्नान करने के लिए दक्षिणाचंल से आ रहे थे। घटना में शवों के चिथड़े उड़ गए। मौके पर शव देखकर लोगों का कलेजा दहल उठा। हादसे में मृत परिवारों में कोहराम मचा है। परिजनों में चीख- पुकार मची है। महिलाओं का बिलखना देख स्टेशन पर मौजूद लोगों की भी आंखें भर आईं। छह लोगों की मौत की घटना के बाद चुनार जंक्शन पर एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक पहुंचे और घटना के बारे में जानकारी जुटाई। बताया जा रहा है कि लोग रेलवे ट्रैक पैदल पार कर रहे थे जब अचानक कालका-हावड़ा एक्सप्रेस पटरी पर तेजी से आ गई. ट्रेन के नीचे करीब 6 लोग आ गए और बुरी तरह कट गए. वहां मौजूद लोगों का कहना है कि हादसा इतना भीषण था कि हादसे का शिकार हुए लोगों के शरीर के चिथड़े उड़ गए. ये सभी यात्री कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आए थे और ट्रेन से गलत दिशा में उतरने के कारण हादसे का शिकार हो गए. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है और राहत-बचाव कार्य जारी है. रेलवे प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं. चुनार स्टेशन परिसर पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. रेलवे के मुताबिक, आज (बुधवार, 5 नवंबर) की सुबह चोपन चुनार पैसेंजर ट्रेन से कुछ लोग मिर्जापुर के चुनार रेलवे स्टेशन पहुंचे, लेकिन मुख्य दरवाजे के बजाय ट्रेन के दूसरे दरवाजे से दूसरी लाइन पर उतर गए. तभी कालका-हावड़ा ट्रेन लाइन पर आ गई और लोग उसकी चपेट में आ गए.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 11:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mirzapur Train Accident: ट्रेन से कट कर हुई मौत, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे हुआ दर्दनाक हादसा। #IndiaNews #National #MirzapurLatestNews #AccidentInMirzapur #TrainAccidentInUp #MirzapurTrainAccident #SixPassengersDiedAfterBeingHitByKalikaMail #MirzapurTrainHadsa #MirzapurNews #BreakingNews #ChunarRailwayStationTragedy #SubahSamachar