नाबालिग से छेड़छाड़, सिपाही समेत चार के खिलाफ एसएसपी से शिकायत, एसएसपी ने जांच मवाना सीओ को सौंपी

परीक्षितगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने नाबालिग बेटी के साथ छेड़़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए आसिफाबाद चौकी पर तैनात सिपाही सहित चार लोगों के खिलाफ एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।महिला ने एसएसपी को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आसिफाबाद पुलिस चौकी पर तैनात एक सिपाही नाबालिग पुत्री के साथ आए दिन छेड़छाड़ का प्रयास करता है। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी व परिवार के लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है। मंगलवार की रात करीब डेढ़ बजे पड़ोस के तीन लोगों के साथ सिपाही नशे की हालत में उसके घर में घुस आया और बेटी को उठाकर ले जाने का प्रयास किया।विरोध करने पर उक्त लोगों ने पिता-पुत्र के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सिपाही ने तमंचे की नाल लगाते हुए खोपड़ी उड़ाने की धमकी दी। जिससे वह भयभीत बने हुए हैं। मंगलवार की सुबह पीड़िता आसपास के लोगों के साथ आसिफाबाद चौकी पर पहुंची और इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस ने डरा धमकाकर भगा दिया। पीड़िता परिजनों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंची और उक्त लोगों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। एसएसपी ने मवाना सीओ को जांच सौंपी है। जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है। थाना प्रभारी का कहना है कि करनाल के एक आरोपी की लोकेशन महिला के घर के आसपास मिल रही थी। करनाल और आसिफाबाद पुलिस दबिश देने गई थी। सिपाही पर लगाए गए आरोप निराधार हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 07, 2025, 03:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नाबालिग से छेड़छाड़, सिपाही समेत चार के खिलाफ एसएसपी से शिकायत, एसएसपी ने जांच मवाना सीओ को सौंपी #MinorMolested #ComplaintLodgedWithSSPAgainstFourPersonsIncludingAConstable #SSPHandedOverTheInvestigationToMawanaCO #SubahSamachar