Solan News: बद्दी मेंं 275 लोगों ने किया रक्तदान
संवाद न्यूज एजेंसीबद्दी (सोलन)। राधा स्वामी सत्संग व्यास की ओर से बद्दी में दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया और मानवता की सेवा के लिए अपना योगदान दिया। रक्तदान शिविर का आयोजन राधा स्वामी सत्संग घर में किया गया। शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने रक्त एकत्रित किया गया। डॉ. मनप्रीत कौर की अगुवाई में 15 सदस्यीय टीम ने रक्त लिया। उन्होंने बताया कि इस रक्तदान शिविर में लगभग 450 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया। इसमें से 275 लोग रक्तदान कर पाए। ऐसे शिविराें का उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और जरूरतमंद मरीजों की मदद करना था। शिविर में रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 04, 2025, 18:21 IST
Solan News: बद्दी मेंं 275 लोगों ने किया रक्तदान #275PeopleDonatedBloodInBaddi #SubahSamachar