अलर्ट: गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया नाबालिग तो लग सकता है इतना जुर्माना, रजिस्ट्रेशन भी हो सकता है रद्द

Minor Driving Penalties: वैसे तो दोपहिया हो या फिर चार पहिया आदि। लगभग सभी वाहन का इस्तेमाल लोग एक-जगह से दूसरी जगह जल्दी पहुंचने और अपनी यात्रा को सुगम बनाने के लिए करते हैं। कोई स्कूल-कॉलेज जाता है, तो कोई दफ्तर वाहन से जाता है आदि। पर क्या आप अपने नाबालिग (16-18 साल) बच्चे को वाहन चलाने के लिए देते हैं अगर हां, तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। इसलिए कभी भी गलती से भी और नाबालिग बच्चे के जिद्द करने पर भी कभी उसे दो पहिया या चार पहिया वाहन चलाने को न दें। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं कि अगर आप ऐसा करते हैं, तो आप पर कितना जुर्माना लग सकता है और आपको इसके अलावा क्या दंड मिल सकता है। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 17:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




अलर्ट: गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया नाबालिग तो लग सकता है इतना जुर्माना, रजिस्ट्रेशन भी हो सकता है रद्द #Utility #National #VehicleRules #DrivingRules #SubahSamachar