Una News: नगर कीर्तन में ट्रैक्टर से गिरकर टायर के नीचे आए नाबालिग की मौत
टाहलीवाल से संतोषगढ़ की ओर जा रहे नगर कीर्तन के दौरान हुआ हादसा संवाद न्यूज एजेंसीटाहलीवाल (ऊना)। गुरु पर्व के पावन उपलक्ष्य पर मंगलवार दोपहर करीब एक बजे टाहलीवाल से संतोषगढ़ की ओर जा रहे नगर कीर्तन के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। नगर कीर्तन में शामिल एक ट्रैक्टर पर सवार 16 वर्षीय नाबालिग अचानक झटका लगने से नीचे गिर गया और ट्रॉली का टायर उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान परविंदर सिंह (16) पुत्र अवतार सिंह निवासी सनोली मजारा, जिला ऊना के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक कृष्ण कुमार निवासी नंगल कलां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को निकाले गए नगर कीर्तन में कई श्रद्धालु ट्रैक्टरों पर सवार होकर शामिल हुए थे। जब नगर कीर्तन ट्रक यूनियन टाहलीवाल के समीप पहुंचा, तभी यह हादसा पेश आया। नाबालिग के ट्रैक्टर से नीचे गिरते ही ट्रॉली का टायर उसके ऊपर चढ़ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल उसे नंगल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 19:58 IST
Una News: नगर कीर्तन में ट्रैक्टर से गिरकर टायर के नीचे आए नाबालिग की मौत #MinorDiesAfterFallingFromTractorInNagarKirtan #SubahSamachar
