Road Accidents: शाम 6 से रात 9 बजे के बीच सबसे अधिक हादसे, सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी की अहम रिपोर्ट

भारतीय सड़कों पर शाम 6 से रात 9 बजे तक का समय सबसे खतरनाक साबित हो रहा है। वर्ष 2021 के दौरान देशभर में जितने भी सड़क हादसे दर्ज हुए उनमें से ज्यादातर इसी समयावधि के दौरान हुए। यह खुलासा केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा भारत में सड़क हादसे 2021 शीर्षक से मंगलवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में हुआ है। सबसे कम हादसों का समय मध्यरात्रि 12 से सुबह 6 बजे तक का रहा। साल 2021 के दौरान देश में कुल 4,12,432 सड़क हादसे दर्ज किए गए, जिनमें 1,53,972 लोगों की जान गई जबकि 3,84,448 लोग घायल हुए। खास बात यह रही कि ज्यादातर सड़क हादसे (95785) ओवरस्पीड के कारण हुए। रिपोर्ट के अनुसार, 2021 में हर रोज शाम 6 से रात 9 बजे के बीच हुए हादसों की संख्या, कुल हादसों का 20.7 फीसदी रहा। यही नहीं, इस समयावधि में हादसों का उक्त ट्रेंड बीते पांच साल से जारी है। रिपोर्ट के अनुसार, देश में हर रोज ज्यादा सड़क हादसे होने की दूसरी समयावधि दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक की है, जिसमें 2021 के दौरान 17.8 फीसदी सड़क हादसे दर्ज हुए। वर्ष 2021 के दौरान देश भर में 4,12,432 सड़क हादसे हुए, जिनमें अधिकतम 85,179 हादसे शाम 6 बजे से रात 9 बजे के बीच हुए जबकि 73,467 हादसे दोपहर 3 से शाम 6 बजे के बीच हुए। रिपोर्ट में सड़क हादसों बारे मासिक आधार पर दिए गए आंकड़ों के अनुसार, 2021 के दौरान सबसे ज्यादा सड़क हादसे जनवरी में 40,305 दर्ज किए गए, जिनमें 14,575 लोगों की मौत हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2023, 00:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Road Accidents: शाम 6 से रात 9 बजे के बीच सबसे अधिक हादसे, सड़क परिवहन मंत्रालय ने जारी की अहम रिपोर्ट #CityStates #Chandigarh #Haryana #National #Punjab #RoadAccidents #PunjabNews #PunjabLatestNews #MinistryOfRoadTransport #RoadAccidentsInIndia #SubahSamachar