UP: एयरपोर्ट पर सीएम योगी के पैर छूने को दौड़े मंत्री और विधायक, जानें किस सांसद को सुरक्षाकर्मियों ने रोका

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम करीब 4 बजे खेरिया हवाई अड्डे पहुंचे। वहां राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति, सांसद राजकुमार चाहर, विधायक चौधरी बाबूलाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया सहित पार्टी पदाधिकारियों ने सीएम के पैर छुए। पुष्प और अंगवस्त्र भेंट कर सीएम का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। एयरपोर्ट से आयुक्त सभागार के लिए निकलते समय सीएम कार में बैठने के लिए सवार हुए। तभी तेज कदमों से फतेहपुर सीकरी सांसद राजकुमार चाहर सीएम योगी की तरफ बढ़े। सीएम के सुरक्षाकर्मी ने सांसद की बाह पकड़ ली और पीछे खींचा। उनसे दूसरी तरफ से आकर कार में बैठने को कहा। सीएम योगी की कार में ही सांसद बैठक में पहुंचे। निर्धारित समय से सीएम करीब एक घंटा देरी से आगरा आए। सीएम के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम अध्यक्ष राकेश गर्ग, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, जिलाध्या प्रशांत पौनिया, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी, श्याम भदौरिया आदि मौजूद रहे। सांसद और मंत्री के साथ सभी ने सीएम के पैर छुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 09:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: एयरपोर्ट पर सीएम योगी के पैर छूने को दौड़े मंत्री और विधायक, जानें किस सांसद को सुरक्षाकर्मियों ने रोका #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraAirport #YogiAdityanath #MpsTouchFeet #SecurityStop #RajkumarChahar #आगराएयरपोर्ट #सीएमयोगी #SubahSamachar