Hisar News: मंत्री विज ने पहली ही बैठक में नायब तहसीलदार, सहकारी समिति के एआर को किया निलंबित

हिसार। हिसार में पहली बार जनपरिवाद समिति की बैठक लेने लघु सचिवालय पहुंचे प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने तीखे तेवर दिखाए। इस दौरान उन्होंने हांसी के नायब तहसीलदार व हिसार कॉपरेटिव सोसायटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार (एआर) को निलंबित कर दिया। हिसार स्कॉलर हाउस बिल्डिंग सोसायटी गंगवा में एक प्लॉट दो बार बेचने के मामले में धोखाधड़ी करने की शिकायत रखी गई। तीन साल से चल रहे इस मामले में गृहमंत्री ने कॉपरेटिव सोसायटी के असिस्टेंट रजिस्ट्रार संदीप खटकड़ को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। वहीं, हांसी में आदर्श सहकारी समिति की प्रॉपर्टी गिरवी व अटैच होने के बाद उसकी रजिस्ट्री करने वाले नायब तहसीलदार जयवीर सिंह को निलंबित कर दिया।यहां तारीख नहीं लगेंगी, तैयारी से आएं अधिकारी बैठक शुरू होते ही उन्होंने कहा कि यहां तारीख नहीं लगेंगी। अधिकारी पूरी तैयारी के साथ आएं। मुझे हर शिकायत का जवाब चाहिए। टाल मटोल करने वाले अधिकारी जरा सावधान हो जाएं, मेरी रेपुटेशन जरा ठीक नहीं है। प्रेम सिंह, अजमेर, बलवंत सिंह ने शिकायत में बताया कि हिसार स्कॉलर हाउस बिल्डिंग सोसायटी गंगवा के खिलाफ 2017 में एफआईआर दर्ज कराई थी। सोसायटी की प्रधान कपिला ने धोखाधड़ी कर एक प्लॉट दो-दो लोगों को बेचा। मंत्री के तीन बार आदेश होने के बावजूद आज तक सोसायटी में प्रशासक नियुक्त नहीं किया गया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने जवाब देते हुए कहा कि हमें सहकारी समितियों की ओर से पूरा रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं कराया गया। इस पर मंत्री एआर के जवाब से संतुष्ट हुए और उन्हें तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले में आगामी कार्रवाई के लिए डीसी को प्रशासक नियुक्त करने व जांच के लिए एसआईटी गठित करने के आदेश दिए।एडीसी के नेतृत्व में टीम गठित, एक माह में मांगी रिपोर्ट हांसी निवासी अशोक कुमार ने बताया कि उसने 30 लाख रुपये दि आदर्श सहकारी समिति एनएटीसी हांसी में जमा करवाए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोसायटी की 1.32 करोड़ रुपये की देनदारी है। मंत्री विज ने पूछा सोसायटी की प्रॉपर्टी कहां गई। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि प्रॉपर्टी समिति संचालक राजेश चोपड़ा की पत्नी सुनीता के नाम थी। सुनीता ने इसे बेच दिया। मंत्री ने नायब तहसीलदार से पूछा कि जब प्रॉपर्टी गिरवी-अटैच थी तो उसे बेच कैसे दिया। तुमने सुविधा शुल्क लेकर रजिस्ट्री कर दी होगी। रजिस्ट्री करने वाले हांसी के तहसीलदार जयवीर सिंह को निलंबित कर दिया। मंत्री ने इस बारे में एडीसी नीरज कुमार के नेतृत्व में जांच टीम का गठन किया। एक माह में रिपोर्ट देने के आदेश दिए।निलंबन पर नायब तहसीलदार बोले-थैंक्यू सर, पर मेरी बात तो सुन लोनिलंबित किए जाने के बाद नायब तहसीलदार जयवीर सिंह बोले थैंक्यू सर। आप एक बार मेरी बात तो सुन लो। मंत्री अनिल विज ने कहा सब पता लग गया है, अब कुछ बताने की जरूरत नहीं। कुछ और बताना हो तो जांच कमेटी को बता देना। निलंबित किए जाने से पहले नायब तहसील जयवीर सिंह व सहकारी समिति के अधिकारियों के बीच करीब 10 मिनट तक बहस होती रही।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hisar News: मंत्री विज ने पहली ही बैठक में नायब तहसीलदार, सहकारी समिति के एआर को किया निलंबित #Hisar #AnilVij #CivicIssue #SubahSamachar