मंत्री महाराज को भी चढ़ गया रील बनाने का चस्का : हरक सिंह
- कांग्रेस नेता बोले, महाराज न धार्मिक रह गए और मंत्री के लायकअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज पर पलटवार करते हुए कहा, महाराज को रील बनाने का चस्का चढ़ गया है। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में महाराज का कोई नाम नहीं ले रहा है। जब गुलदार लोगों को मार रहा है तो लोग बोल रहे हमारे मंत्री महाराज कहां हैं। सोशल मीडिया पर वायरल बयान में हरक सिंह रावत ने कैबिनेट मंत्री महाराज की आलोचना की। उन्होंने कहा, एक समय था जब महाराज का पौड़ी के साथ पूरे हिंदुस्तान में नाम था। दिल्ली व देहरादून में बैठ कर फोन पर नौटंकी कर रहे हैं। गुलदार के हमलों के बाद महाराज फोन पर डीएफओ से बात करने की रील बना रहे हैं। एक सरकारी गाड़ी व गनर के लिए महाराज ने अपना कद गिरा दिया है। महाराज की दुर्दशा देख कर पूरा पौड़ी गढ़वाल शर्मसार है। हमने उनका रुतबा भी देखा है। जब लाल किले पर उनका प्रवचन होता था तो उसमें लाखों लोग आते थे। अब उनकी ऐसी स्थिति हो गई कि वो न धार्मिक रह गए और न मंत्री रहने लायक हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 21:02 IST
मंत्री महाराज को भी चढ़ गया रील बनाने का चस्का : हरक सिंह #MinisterMaharajAlsoGotAddictedToMakingReels:HarakSingh #SubahSamachar
