Una News: मंत्री हरजोत बैंस ने गांवों में जीवन को पटरी पर लाने के लिए संभाली कमान
ऑपरेशन राहत के तहत जल्द सामान्य होंगे हालात : हरजोत बैंससंवाद न्यूज एजेंसीनंगल (ऊना)। श्री आनंदपुर साहिब विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत अभियान तेज़ कर दिया गया है। मंत्री हरजोत बैंस ने बताया कि छोड़े जा रहे पानी की मात्रा कम होकर अब 50 हजार क्यूसेक है, जिसमें नहरों में 18 हजार और नदी में 32 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। सड़क नेटवर्क ठीक करके परिवहन सुविधा बहाल की जा रही है, बिजली विभाग ने बिजली के तार और ट्रांसफार्मरों की मरम्मत शुरू कर दी है, और जल आपूर्ति विभाग ने एनडीआरएफ की मदद से पाइपलाइन बहाल की है। स्वास्थ्य विभाग और पशु चिकित्सक गांवों में लोगों और जानवरों की जांच व टीकाकरण कर रहे हैं।अधिकारियों, पंच, सरपंच और आप कार्यकर्ता राहत कार्य में पूरी मेहनत और निष्ठा से लगे हुए हैं। राहत सामग्री और पशु चारा वितरित किया जा रहा है, और पंजाब सरकार ने प्रभावित किसानों के लिए विशेष राहत की घोषणा की है। इस अवसर पर एसडीएम सचिन पाठक और आप कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 09, 2025, 19:34 IST
Una News: मंत्री हरजोत बैंस ने गांवों में जीवन को पटरी पर लाने के लिए संभाली कमान #MinisterHarjotBainsTookChargeToBringLifeBackOnTrackInVillages #SubahSamachar