Bihar Election: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बोले- पूर्ण बहुमत से बनेगी NDA सरकार, 'जंगलराज' का सुनाया किस्सा
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गर्माहट तेज है। इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने दावा किया है कि बिहार में इस बार NDA पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। कटनी में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मंत्री राजपूत ने अमर उजाला से विशेष बातचीत में कहा कि बिहार के मतदाता बदलाव के पक्ष में हैं और एक मजबूत, सुरक्षित एवं स्थिर सरकार चाहते हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि मध्यप्रदेश भाजपा की टीम बिहार में लगातार चुनावी प्रचार में जुटी रही है और वहां जनता का झुकाव साफ तौर पर NDA की ओर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोग जंगलराज नहीं चाहते। नीतीश कुमार ने राज्य में कानून-व्यवस्था को सुधारने का काम किया है और अब जनता उसी स्थिरता को आगे बढ़ाना चाहती है। इसी दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में लालू यादव के शासनकाल की एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार मैं बिहार चुनाव के समय गया था। वहां बाजार में जूते खरीदते समय मैंने देखा कि आधा दर्जन गाड़ियों से लोग उतरे और बिना पैसे दिए नए जूते-चप्पल पहनकर ही चलते बने। दुकानदार ने उनके पैर तक पड़े। मैंने पूछा क्या ये आपके रिश्तेदार हैं तो दुकानदार ने कहा नहीं साहब, ये तो अच्छे से चले गए… मारे-पीटे नहीं, बस जूते ले गए। इसे ही तो जंगलराज कहते हैं। मंत्री ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से परेशान जनता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था को सुधरते देखा है और अब वे NDA सरकार को पुनः सत्ता में लाना चाहती है। ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट से कलेक्टर छतरपुर को अवमानना नोटिस,पट्टे की जमीन अभिलेख में दर्ज न करने पर कार्रवाई दिल्ली धमाके में एमपी कनेक्शन सामने आने के सवाल पर मंत्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा है कि दोषियों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है और इस मामले में किसी भी स्तर पर कठोर कार्रवाई होगी। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे। मंत्री राजपूत ने कहा कि बीजेपी हमेशा राष्ट्रहित और सुशासन की राजनीति करती है और बिहार चुनाव में भी जनता विकास के मुद्दे पर वोट दे रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 12:03 IST
Bihar Election: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बोले- पूर्ण बहुमत से बनेगी NDA सरकार, 'जंगलराज' का सुनाया किस्सा #CityStates #Election #Katni #MadhyaPradesh #Bihar #BiharElections #GovindSinghRajput #NdaWithAbsoluteMajority #NitishKumar #BiharPolitics #SubahSamachar
