Mine Accident: खदान हादसे की जांच करेगी SIT, कई बड़े नाम रडार पर; गैर इरादतन हत्या का केस
UP News: ओबरा खनन क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी में हुए खनन हादसे की जांच के लिए एसपी ने एसआईटी गठित की है। सीओ ओबरा हर्ष पांडेय की निगरानी में गठित एसआईटी में एक इंस्पेक्टर, दो एसआई समेत पांच सदस्य हैं। टीम हर दिन की प्रगति रिपोर्ट सीधे एसपी को उपलब्ध कराएगी। दावा किया जा रहा है कि मामले में जल्द ही बड़ी कार्रवाई सामने आएगी। गत 15 नवंबर को बिल्ली-मारकुंडी स्थित श्री कृष्णा माइनिंग वर्क्स की खदान में चट्टान धसकने से कई मजदूर दब गए थे। करीब 70 घंटे तक चले रेक्स्यू अभियान में सात मजदूरों के शव बरामद किए गए। मामले में खदान मालिक, पार्टनर मधुसूदन सिंह और दिलीप केशरी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया। उनकी गिरफ्तारी व मामले की जांच के लिए एसपी ने तीन टीमें गठित की थी। जांच में तेजी लाने के लिए जहां अब पांच सदस्यीय एसआईटी का गठन किया गया है। वहीं नियम विरुद्ध खनन और हादसे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई में तेजी के लिए सीओ ओबरा को निगरानी का दायित्व सौंपा गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 21, 2025, 00:32 IST
Mine Accident: खदान हादसे की जांच करेगी SIT, कई बड़े नाम रडार पर; गैर इरादतन हत्या का केस #CityStates #Sonebhadra #Varanasi #SonbhadraPolice #SonbhadraNews #LatestNews #SubahSamachar
