Meerut News: मिलों ने भाड़ा बढ़ाया, समितियों ने ब्याज नहीं लौटाया तो भड़के किसान
किसान दिवस में समस्याएं हल न होने पर किसानों का हंगामा, डीएम के न पहुंचने पर घेराव की दी चेतावनी- सहायक निबंधक ने अप्रैल माह से केवल 3 प्रतिशत ब्याज लेने का किया वादाफोटो समाचारमाई सिटी रिपोर्टर मेरठ। विकास भवन में आयोजित किसान दिवस में चीनी मिलों द्वारा गन्ना ढ़लाई भाड़ा बढ़ाने, सहकारी समितियों से वसूले गए अधिक ब्याज की रकम खातों में न भेजने समेत कई समस्याओं को लेकर हंगामा किया। नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने का मुद्दा भी गर्माया। डीएम ने पहुंचने पर किसानों ने नाराजगी जताते हुए जल्द उनका घेराव करने की चेतावनी दी।चीनी मिलों द्वारा गन्ना ढुलाई किराया बढ़ाए जाने, खेतों की सिंचाई के लिए टेल तक पानी न पहुंचने और नाला सफाई न किए जाने पर किसान आक्रोशित हो गए। किसानों ने अधिकारियों को घेराव की चेतावनी दी। साथ ही किसान अगला किसान दिवस का समय दोपहर 12 बजे से करने की मांग भी रखी गई। बुधवार को विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी नुपुर गोयल की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया था। इसमें डीएम के न पहुंचने पर किसान नाराज हुए और जल्द डीएम का घेराव करने की चेतावनी दी। किसानों ने कहा कि समितियों द्वारा किसानों से ब्याज के रूप में लिया गया चार प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज उनके खातों में भेजने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन यह अभी तक नहीं भेजा गया। इसे लेकर किसानों ने हंगामा किया। सहायक निबंधक ने इसे केंद्र सरकार का प्रकरण बताते हुए इसमें जल्द ही चार प्रतिशत ब्याज सब्सिडी की धनराशि उनके खातों में भेजने का प्रयास किया जाएगा। इस सत्र में अप्रैल माह से 3 प्रतिशत ही ब्याज लेने का भरोसा दिया।भाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि चीनी मिलों ने गन्ना किसानों से लिए जाने वाला गन्ना ढुलाई भाड़ा बढ़ा दिया है जो किसी कीमत पर मंजूर नहीं है। इसे लेकर किसान आंदोलन शुरू करेंगे। पिछले माह 23 समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा की। जिसमें से पांच समस्याओं को दोबारा से रखा गया। लहरा ग्राम के नाले की सफाई न होने पर किसानों ने नाराजगी जताई अधिकारियों ने एक सप्ताह में नाले की सफाई का आश्वासन दिया। किसान दिवस में गन्ना भुगतान शुरू कराने, तौल केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं कराने, सिंचाई, बिजली, तहसील आदि की तीन दर्जन से अधिक समस्याएं रखीं। किसानों ने 15 सूत्रीय मांग मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा । इस दौरान विनय,वीरेंद्र , कृष्णपाल, जुनेद, विनय, रविन्द्र, भोपाल, सुरेन्द्र, रामपाल, सत्येंद्र आदि शामिल रहे।किसान दिवस के समय में बदलाव की मांगभाकियू जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि सर्दी बढ रही है। खेतों में अधिक कार्य रहता है इसलिए किसान दिवस का समय पूर्व की तरह दोपहर 12 बजे से किया जाना चाहिए, जिसपर सीडीओ ने अपनी सहमति जता दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:31 IST
Meerut News: मिलों ने भाड़ा बढ़ाया, समितियों ने ब्याज नहीं लौटाया तो भड़के किसान #MillsHikedFreightCharges #AndFarmersWereEnragedWhenCommitteesFailedToPayInterest. #SubahSamachar
