Milk Bath: दूध से नहाना है बेहद लाभदायक, जानें इस बात में है कितनी सच्चाई

Know Benefits Of Bathing From Milk:दूध से नहाना कोई नया चलन नहीं है, बल्कि ये परंपरा तो सदियों पुरानी है। इस परंपरा के तहत राजघरानों में महिलाएं अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए दूध से नहाती थीं। उसी परंपरा को आज भी बहुत से लोगों ने कायम रखा हुआ है। वैसे तो ये काफी फायदेमंद है, लेकिन बहुत से लोगों को ये सूट नहीं करता। ऐसे में ये सवाल उठता है कि क्या वाकई दूध से नहाना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है तो इसका जवाब है कि हां दूध में लैक्टिक एसिड, विटामिन A, D, E और प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं। जो स्किन को काफी लाभ पहुंचाते हैं। यही वजह है कि आज के समय में लोग मिल्क बाथ लेना पसंद करते हैं। अब तो बाजार में बॉडी वॉश, मिल्क सोप और DIY मिल्क बाथ आने लगे हैं जो आसानी से मिल जाते हैं। यहां हम आपको मिल्क बाथ के कुछ फायदे भी बताने जा रहे है, ताकि आपकी त्वचा भी खूब दमके.

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 17, 2025, 11:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Milk Bath: दूध से नहाना है बेहद लाभदायक, जानें इस बात में है कितनी सच्चाई #BeautyTips #National #MilkBathBenefits #SubahSamachar