Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवादियों ने किशोर का सिर किया कलम, सेना के लिए जासूसी करने का था शक

पाकिस्तान में इन दिनों भुखमरी और आतंकवाद अपने चरम पर है। बढ़ते आतंकवाद के बीच खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां आतंकवादियों ने 19 वर्षीय एक लड़के का सिर कलम कर दिया, लड़के पर पाकिस्तान सेना और आतंकवाद निरोधी विभाग के लिए जासूसी करने का संदेह था। गांव में एक किशोर का सिर कटा शव मिला पुलिस ने घटना के बारे गुरुवार को जानकारी देते हुए कहा किघटना पाकिस्तान के अशांत उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुई। मृतक की पहचान रहीदुल्लाह के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि बड़गाई गांव में एक किशोर का सिर कटा शव मिला। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकवादी समूह 'इत्तेहादुल मुजाहिदीन-ए-खुरासन' ने किशोर के शरीर के साथ पश्तो भाषा में एक खंजर और एक हस्तलिखित चिट छोड़ी थी, जिसमें संदेश दिया गया था कि राहीदुल्ला को सेना के लिए जासूसी करने का दोषी पाया गया है। पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहा आतंकवाद पीआईपीएस ने अपने वार्षिक में कहा कि विभिन्न राष्ट्रवादी विद्रोही, धार्मिक रूप से प्रेरित उग्रवादी और हिंसक सांप्रदायिक समूहों ने पाकिस्तान में वर्ष 2022 में कुल 262 आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया। जिसमें 14 आत्मघाती बम विस्फोट शामिल हैं। जो पिछले वर्षों की तुलना में 27 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इन आतंकवादी हमलों ने सभी 419 लोगों की जान ले ली। 2021 में ऐसे हमलों में मारे गए लोगों की तुलना में 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई और अन्य 734 लोग घायल हुए। हाल के कुछ पिछले महीनों में आतंक ग्रुप जमातुल अहरार सहित उग्रवादियों के कई अन्य छोटे समूह भी टीटीपी में शामिल हो गए हैं। पिछले वर्ष 250 लोग मारे गए तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी), हाफिज गुल बहादुर समूह, इस्लामिक स्टेट-खुरासान (आईएस-के) जैसे स्थानीय तालिबान समूहों और इसी तरह के अन्य धार्मिक रूप से प्रेरित समूहों ने संयुक्त रूप से कुल 179 आतंकवादी हमले किए, जबकि पिछले साल 128 आतंकवादी हमले हुए थे। पिछले वर्ष 250 लोग मारे गए और 262 अन्य घायल हुए। रिपोर्ट किए गए आतंकवादी हमलों में सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अन्य 234 कर्मी भी घायल हुए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 00:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Pakistan: पाकिस्तान में आतंकवादियों ने किशोर का सिर किया कलम, सेना के लिए जासूसी करने का था शक #World #International #PakistanNews #Taliban #SubahSamachar