सात समंदर पार से लौटे मेहमान: हस्तिनापुर वेटलैंड में बढ़ी हलचल, जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां

सर्दी का मौसम शुरू होते ही सात समंदर पार कर हस्तिनापुर सेंक्चुअरि के वेटलैंड क्षेत्र में प्रवासी पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है। इस समय दुर्लभ प्रजाति के पक्षी जलाशयों में अठखेलियां कर पक्षी प्रेमियों को आकर्षित कर रहे हैं। हस्तिनापुर सेंक्चुअरि का वेटलैंड क्षेत्र जैव विविधताओं से भरपूर होने के चलते प्रवासी और अप्रवासी पक्षियों की पहली पसंद बना हुआ है। इसके चलते यहां कई स्थानों पर लंबे समय से प्रवासी पक्षी आते रहे हैं। हालांकि कभी-कभी इनकी संख्या काफी कम भी हो जाती है, किंतु इस बार भीमकुंड वेटलैंड के आसपास विभिन्न जलाशयों में प्रवासी पक्षियों ने अपना डेरा जमा लिया है। जलाशयों में इनकी अठखेलियां पक्षी प्रेमियों को काफी आकर्षित कर रही हैं। वन विभाग की डीएफओ वंदना फौगाट ने बताया कि शीत ऋतु के प्रारंभ से ही हस्तिनापुर क्षेत्र के वेटलैंड में सैकड़ों प्रजाति के विदेशी प्रवासी पक्षी आना शुरू हो जाते हैं।जिनकी संख्या हजारों में होती है। जलाशयों के आसपास इन प्रवासी पक्षियों का जमावड़ा इन दिनों देखने को मिल रहा है। पक्षी विशेषज्ञों का कहना है कि अक्तूबर-नवंबर माह में यूरोपीय देशों में ठंड अधिक होने के कारण बर्फ जम जाती है। यह भी पढ़ें:बारकोड डलते ही खुली सच्चाई:एक मतदाता के 36, दूसरे के 33 वोट! एसआईआर में फर्जी वोटर नेटवर्क का पर्दाफाश

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 11:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




सात समंदर पार से लौटे मेहमान: हस्तिनापुर वेटलैंड में बढ़ी हलचल, जलाशयों में प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां #CityStates #Meerut #HastinapurSanctuary #MigratoryBirds #Wetlands #हस्तिनापुरसेंक्चुअरि #प्रवासीपक्षी #वेटलैंड #भीमकुंड #विदेशीपक्षी #शीतऋतु #जैवविविधता #SubahSamachar