कोरबा: आवासीय परिसर में आधी रात हंगामा, युवक को देख भड़का पति, पत्नी से हुई मारपीट, थाने में चलता रहा ड्रामा

कोरबा में दीपका के आवासीय परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अफसर बेटे के साथ आधी रात पत्नी के घर पहुंचा। इस दौरान पत्नी के घर डेंटल क्लिनिक का संचालन करने वाला युवक मिला, जिसे लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। उन्होंने एक दूसरे से जमकर मारपीट की। घटना के बाद दोनो ही पक्ष थाना जा पहुंचे। मामले में पुलिस ने उभय पक्ष के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि कोल अफसर बेटे के साथ पत्नी से अलग शहर में निवास करता है, जबकि उसकी पत्नी दीपका स्थित एसईसीएल के आवासीय परिसर में निवासरत है। कोल अफसर को देर रात किसी ने जानकारी दी कि उसके आवास के नीचे एक स्कूटी खड़ी है। यह खबर मिलते ही कोल अफसर बेटे के साथ रात लगभग 12.30 बजे पत्नी के घर पहुंचे। उन्होंने दरवाजा खटखटाया तो पत्नी बाहर निकली। उसने पति से गाली गलौच शुरू कर दी। उसने अंदर किसी के मौजूद व होने के संबंध में पूछे जाने पर गोलमोल ज जवाब देने लगी, जब बेटी भीतर पहुंचा तो कमरे में एक युवक मौजूद मिला, जिसकी पहचान दीपका पाली रोड में डेंटल क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर के रूप में हुई। जिसे लेकर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया। यह विवाद देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। आधी रात हंगामा होते देख कालोनी वासी भी बाहर आ गए। उन्होंने किसी तरह मामला शांत कराया। घटना के बाद पति पत्नी थाना जा पहुंचे। जहां विवाहिता ने भी पति के व खिलाफ अनर्गल आरोप लगाते हुए मारपीट की शिकायत प्रस्तुत कर दी। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि सूचना मिलते हैं पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी लेते हुए थाना तलब किया गया जहां एक दूसरे के शिकायत पर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कोरबा: आवासीय परिसर में आधी रात हंगामा, युवक को देख भड़का पति, पत्नी से हुई मारपीट, थाने में चलता रहा ड्रामा #CityStates #Korba #KorbaNews #KorbaTodayNews #KorbaNewsToday #SubahSamachar