Noida News: मिडलाइफ लवर्स ने जीसीसी-11 को हराया
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। ग्रेनो वेस्ट स्थित सेंचुरियन क्रिकेट मैदान-तीन पर चल रहे इंडिपेंडेंस कप सीजन-एक के लीग मैच में मिडलाइफ क्रिकेट लवर्स ने जीसीसी-11 को 15 रनों से पराजित किया। मैच में राहुल पंत मैन ऑफ द मैच रहे। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिडलाइफ लवर्स ने टी-20 मुकाबले में तीन विकेट के नुकसान पर 225 रन का स्कोर खड़ा किया। राहुल पंत ने 71 रन और शुभम ने 67 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में जीसीसी-11 की टीम पांच विकेट के नुकसान पर 210 रन ही बना सकी। दिलप्रीत सिंह की 121 रन की पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 17:52 IST
Noida News: मिडलाइफ लवर्स ने जीसीसी-11 को हराया #MidlifeLoversDefeatsGCC-11 #SubahSamachar
