Deoria News: ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत
बरहज/करुअना। क्षेत्र के निकट बरहज-देवरिया मार्ग पर रविवार की शाम ट्रक की चपेट में आ जाने से करमटार शेरखां निवासी और मजदूर वीरबंधु प्रसाद 50 वर्ष पुत्र राजकुमार प्रसाद की मौत हो गई। जानकारी होने पर घर में रोना-पिटना मच गया। परिजनों के अनुसार वह करुअना चौराहे पर गए थे। जहां से वह पैदल वापस घर जा रहे थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वीरबंधु प्रसाद रोज की तरह शाम को सब्जी खरीदने करुअना चौराहे पर गए थे।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Feb 10, 2025, 01:18 IST
 
Deoria News: ट्रक की चपेट में आने से अधेड़ की मौत #DeoriaNews #SubahSamachar
