Noida News: यूपीआईडी कॉलेज में मध्यावधि परीक्षाएं सोमवार से

नोएडा (संवाद)। सेक्टर-62 स्थित यूपीआईडी कॉलेज में मध्यावधि परीक्षाएं सोमवार से शुरू होंगी। कॉलेज प्रशासन ने सभी विभागों में परीक्षा संबंधी तैयारियां पूरी कर ली हैं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कुमार संभव ने बताया कि यह परीक्षा छात्रों की शैक्षणिक प्रगति का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान अनुशासन और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। डॉ. संभव ने बताया कि कॉलेज में निरीक्षण दल का गठन किया गया है जो निगरानी रखेगा। सभी विभागाध्यक्षों और परीक्षा नियंत्रक को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 17:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: यूपीआईडी कॉलेज में मध्यावधि परीक्षाएं सोमवार से #Mid-termExamsInUPIDCollegeFromMonday #SubahSamachar