Mexico: मैक्सिको के मेयर को सरेआम गोलियों से भूना, संगठित अपराध हिंसा के खिलाफ कार्रवाई के चलते गई जान

मैक्सिको के पश्चिमी राज्य मिचोकान के एक मेयर को सरेआम गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। मेयर कार्लोस अल्बर्टो मैंजो रोड्रिगेज की हत्या मैक्सिको के डे ऑफ डेड उत्सव के दौरान एक कार्यक्रम में हुई, जब वह लोगों की एक भीड़ को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें सात गोलियां मारी गईं। कार्लोस अल्बर्टो मैंजो रोड्रिगेज उरुपन शहर के मेयर थे। पुलिस ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मेयर को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हमलावर भी मौके पर ही ढेर राज्य अभियोजक कार्लोस टोरेस पिना ने बताया कि घटना शनिवार रात घटी। गोलीबारी में सिटी काउंसिल सदस्य और बॉडीगार्ड भी घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि हमलावर को भी मौके पर ही ढेर कर दिया गया। हमलावर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। संघीय सुरक्षा मंत्री ओमर गार्सिया हरफूच ने बताया कि जिस हथियार से मेयर को गोली मारी गई, वह क्षेत्र में संचालित होने वाले दो अपराध संगठनों से संबंधित है। मैक्सिको में राजनीति और संगठित अपराध हिंसा के चलते अक्सर राजनेताओं पर हमले की घटनाएं सामने आती रहती हैं। ये भी पढ़ें-Canada:कनाडाई विदेश मंत्री के भारत दौरे से बिफरे खालिस्तानी चरमपंथी, दूतावास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन मिचोकान, मैक्सिको के सबसे हिंसाग्रस्त राज्यों में से एक मेयर की हत्या की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। पुलिस जांच में जुटी है। मिचोकान, मैक्सिको के सबसे हिंसाग्रस्त राज्यों में से एक माना जाता है और लंबे समय से यहां विभिन्न गैंग्स और ड्रग्स तस्करों के बीच इलाके में अपना दबदबा बनाने को लेकर लड़ाई चल रही है। मेयर की हत्या के बाद रविवार को बड़ी संख्या में लोग मेयर के अंतिम संस्कार में जुटे और लोगों ने केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाए। दरअसल बीते महीने ही उरुपन मेयर ने देश की राष्ट्रपति शीनबाम से संगठित अपराध संगठनों और अपराध समूहों के खिलाफ कार्रवाई की अपील की थी। मेयर ने मिचोकान के गवर्नर और राज्य पुलिस विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 08:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mexico: मैक्सिको के मेयर को सरेआम गोलियों से भूना, संगठित अपराध हिंसा के खिलाफ कार्रवाई के चलते गई जान #World #International #Mexico #MexicoMayorShotDead #WorldNews #SubahSamachar