Noida News: यलो लाइन पर साढे़ चार घंटे तक रेंगती रही मेट्रो

सिग्नलिंग प्रणाली में खराबी से सुबह 7:25 से दोपहर 12 बजे तक यात्री रहे परेशानप्रमुख इंटरचेंजों पर लगी भीड़, स्कूल-कॉलेज व कार्यालय जाने वाले हुए बेहाल-----------25 किमी प्रति घंटा रही गतिअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली।राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो शुक्रवार को सुबह के व्यस्त समय में सैकड़ों यात्रियों के लिए दिक्कत लेकर आई। सुबह 7.25 बजे से दोपहर लगभग 12 बजे तक नई दिल्ली से पटेल चौक के बीच सिग्नल सिस्टम में खराबी के कारण येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं प्रभावित हुईं। इससे मेट्रो की रफ्तार धीमी हो गई। आलम ये है कि मेट्रो स्टेशनों और यलो लाइन के प्रमुख इंटरचेंजों पर यात्रियों की भीड़ जुट गई। यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचने में घंटों लग गए।दिल्ली मेट्रो की ओर से बताया गया कि सुबह नई दिल्ली से पटेल चौक स्टेशनों के बीच सिग्नल संबंधी समस्या के कारण ट्रेन सेवा प्रभावित हुई है। समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर तक 49.31 किलोमीटर लंबी यलो लाइन पर 37 मेट्रो स्टेशन हैं। इनमें 17 स्टेशन एलिवेटेड और 20 भूमिगत हैं। इस पर महत्वपूर्ण 11 इंटरचेंज स्टेशन हैं। इनमें रेड व वायलेट लाइन के लिए कश्मीरी गेट, दिल्ली जंक्शन के लिए चांदनी चौक, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन व रेलवे स्टेशन के लिए नई दिल्ली, ब्लू लाइन के लिए राजीव चौक, पिंक के लिए दिल्ली हाट, मजेंटा लाइन के लिए हौज खास मेट्रो स्टेशन है। मेट्रो सेवा प्रभावित होने से इन स्टेशनाें पर बड़ा असर दिखा जो सफर मिनटों का था उसे पूरा करने में यात्रियों को घंटाें लग गए।सीमित गति पर चली मेट्रोडीएमआरसी के अधिकारियों ने बताया कि सिग्नल संबंधी समस्या के कारण मेट्रो को सीमित गति पर चलाया गया। कश्मीरी गेट और पटेल चौक के बीच ट्रेनों की गति 25 किमी प्रति घंटा रही। येलो लाइन के बाकी हिस्सों पर सामान्य ट्रेन सेवाएं जारी रहीं। हालांकि, लाइन पर कुछ ट्रेनों का जमावड़ा भी देखा गया। भीड़ नियंत्रित करने के लिए स्टेशन के साथ ही ट्रेनों के अंदर अनाउंसमेंट के माध्यम से यात्रियों को सूचित किया जाता रहा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 29, 2025, 19:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: यलो लाइन पर साढे़ चार घंटे तक रेंगती रही मेट्रो #MetroKeptCrawlingForFourAndAHalfHoursOnYellowLine #SubahSamachar