Roorkee News: 32 लाख के बकायेदार 20 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट उतारे मीटर

32 लाख के बकायेदार 20 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट उतारे मीटर मोहम्मदपुर कुन्हारी और उसके बाद नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में टीम ने की कार्रवाई32 लाख के बकायेदार 20 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट उतारे मीटरसंवाद न्यूज एजेंसी सुल्तानपुर। बिजली बिल बकायेदारों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखते हुए ऊर्जा निगम की टीम ने मोहम्मदपुर कुन्हारी और नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर क्षेत्रों में अभियान चलाया। अभियान के तहत 20 उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन काटकर मीटर उतार लिए गए। इन उपभोक्ताओं पर ऊर्जा निगम का लगभग 32 लाख रुपये का बकाया बताया जा रहा है।ऊर्जा निगम के अनुसार सुल्तानपुर क्षेत्र में काफी समय से बड़ी संख्या में उपभोक्ता बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं। निगम की ओर से लगातार नोटिस और भुगतान संबंधी सूचनाएं देने के बावजूद बकाया जमा न करने पर निगम ने सख्ती दिखाते हुए यह कार्रवाई की। बृहस्पतिवार को एसडीओ सचिन सचदेवा और जेई पवन कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। टीम सुबह मोहम्मदपुर कुन्हारी और उसके बाद नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर पहुंची। सूची के अनुसार बकायेदारों के घरों और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काटे गए और बिजली मीटर भी जब्त किए गए। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बकाया भुगतान नहीं करने वाले अन्य उपभोक्ताओं पर भी अभियान आगे जारी रहेगा। उन्होंने अपील की कि सभी उपभोक्ता जल्द से जल्द अपना लंबित बिजली बिल जमा कर दें, अन्यथा इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 27, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Roorkee News: 32 लाख के बकायेदार 20 बिजली उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट उतारे मीटर #MetersDisconnectedFrom20ElectricityConsumersWhoOwedRs32Lakh #SubahSamachar