Meta Fined: मेटा पर लगा 48 करोड़ रुपये का जुर्माना, व्हाट्सएप डाटा प्रोटेक्शन उल्लंघन मामले में हुई कार्रवाई

सोशल मीडिया की दिग्गज कंपनी मेटा (Meta) पर अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के साथ यूरोपीय संघ के डाटा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की गई है। मेटा पर आयरलैंड के रेगुलेटर ने गुरुवार को अतिरिक्त 5.5 मिलियन यूरो (लगभग 47.8 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है। बता दें कि दो हफ्ते पहले ही मेटा के इंस्टाग्राम और फेसबुक प्लेटफॉर्म के लिए यूरोपीय संघ ने इन्हीं नियमों का उल्लंघन करने के लिए 390 मिलियन यूरो (लगभग 3,429 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयरिश डाटा प्रोटेक्शन कमीशन (डीपीसी) ने अपने नए फैसले में मेटा को पारदर्शिता के संबंध में अपने दायित्वों का उल्लंघन करते पाया है। इसके अलावा मेटा पर गलत कानूनी आधार पर और सर्विस के नाम पर लोगों के व्यक्तिगत डाटा का निजी इस्तेमाल करने का भी आरोप है। डीपीसी ने कहा, मेटा को अनुपालन करने के लिए छह महीने का समय दिया गया है। बता दें कि मेटा पर यह जुर्माना आयरिश रेगुलेटर द्वारा लगाया गया है क्योंकि अन्य अमेरिकी टेक फर्मों के साथ मेटा का भी डबलिन में यूरोपीय मुख्यालय है। गुरुवार को अपने जवाब में मेटा ने कहा कि वह डीपीसी के फैसले का विरोध करता है और इसे पलटने की कोशिश करेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 16:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meta Fined: मेटा पर लगा 48 करोड़ रुपये का जुर्माना, व्हाट्सएप डाटा प्रोटेक्शन उल्लंघन मामले में हुई कार्रवाई #SocialNetwork #National #Meta #MetaFined #SubahSamachar