Mandi News: कटौला स्कूल के मेधावियों का मिला सम्मान
कटौला (मंडी)। राजकीय उच्चतर माध्यमिक पाठशाला कटौला में शुक्रवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं समाजसेवी मधुकर्ण ठाकुर उपस्थित रहे, जबकि अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राम चंद ने की।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुभाष कमल ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्षभर की उपलब्धियां अभिभावकों व मुख्य अतिथि के समक्ष रखीं। इसी दौरान विद्यार्थियों ने आकर्षक एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मुख्य अतिथि मधुकर्ण ठाकुर ने विद्यार्थियों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी तथा विद्यालय द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक व सांस्कृतिक कार्यों की सराहना की।समारोह में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित छात्रों में पियूष कुमार, प्रियांशु, कल्पना, आकांक्षा ठाकुर, मोनिका, आशिता शर्मा, अंशु, नवनीत वर्मा, बबली, शीतल, वंशिका, धीरज, पल्लवी, मुस्कान और हिमांशु शामिल रहे। कक्षा 12वीं कला संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पूजा ठाकुर को सम्मान प्रदान किया गया। एनएसएस सेवा में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए आकांक्षा ठाकुर को सम्मानित किया गया।पिछले वर्षों में खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मान मिला, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने पर जतिन ठाकुर को विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य विरेंद्र सिंह मंडयाल सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 17:19 IST
Mandi News: कटौला स्कूल के मेधावियों का मिला सम्मान #MandiNews #TodayMandiNews #MandiHindiNews #SubahSamachar
